झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जापानी दुल्हन ने झारखंडी दूल्हे के संग लगाए फेरे, प्यार की खातिर टोक्यो से पहुंची धनबाद

प्यार न तो जात-पात देखता है और न ही इसे सीमा और संस्कृति के दीवारें रोक पाती हैं. ऐसा ही कुछ झारखंड के धनबाद जिले में हुआ है. यहां एक जापानी दुल्हन ने झारखंडी दूल्हे के साथ पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की.

कुमार सुंदरम और यूरी यशुदा की शादी

By

Published : Nov 21, 2019, 2:09 PM IST

धनबाद: साल 1966 में बनी बॉलीवुड फिल्म लव इन टोक्यो का मशहूर गाना 'ले गई दिल गुड़िया जापान की' आपने जरूर सुना होगा. इसी तर्ज पर जापान की एक लड़की को झारखंड का एक लड़का इतना पसंद आया कि वो सात समंदर पार भारत पहुंच गई. धनबाद के रहने वाले कुमार सुंदरम बैंकर हैं और जापानी यूरी यशुदा इंटीरियर डिजाइनर का काम करती हैं. दोनों ने बुधवार को भारतीय रीति रिवाज से शादी कर ली.

वीडियो में देखिए स्पेशल रिपोर्ट

कुमार सुंदरम और यूरी यशुदा की मुलाकात टोक्यो में एक एग्जीबिशन के दौरान हुई थी. नजदीकियां बढ़ी तो प्यार हो गया और फिर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. प्यार की ये कसक यूरी यशुदा को टोकयो से धनबाद ले आई और परिवार की रजामंदी से दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

शादी की रस्म

ये भी पढ़ें-हौसलों की उड़ान: बच्चों में ज्ञान का दीप जलाना चाहते हैं कुलदीप, सरकार से बस इतनी सी गुजारिश

देशी दूल्हा विदेशी दूल्हन
धनबाद के सरायढेला में गोल बिल्डिंग स्थित प्रभु दर्शन अपार्टमेंट में बुधवार को कुमार सुंदरम और यूरी यशुदा की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. इस शादी में शामिल होने के लिए यूरी का परिवार जापान से धनबाद पहुंचा. इसके साथ ही दोनों के कुछ दोस्त अमेरिका से शादी में शामिल होने के लिए आए.

शादी की रस्म

टोक्यो में मिले दिल
बीसीसीएल से रिटायर्ड सिविल इंजीनियर शिवबदन सिंह के तीसरे बेटे कुमार सुंदरम नेतरहाट से पढ़ाई पूरी करने के बाद जापान गए थे. जापान के टोक्यो में विनिवेश बैंक में उन्हें अच्छी नौकरी मिल गई. यहीं एक एक्जीबिशन के दौरान सुंदरम की मुलाकात यूरी यशुदा से हुई थी. यूरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं.

शादी की रस्म

ये भी पढ़ें-तमाड़ की जनता की अग्नि परीक्षा, पिता की हत्या के आरोपी और साजिशकर्ता से बेटे की होगी जंग

दोस्ती से शादी तक का सफर
इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया. मेल मुलाकात के करीब 7-8 महीने बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन सामाजिक बंधन, धर्म और संस्कृति दीवार की तरह खड़ी हो गई.

समधी के साथ दूल्हे के पिता

परिवार की रजामंदी से शादी
कुमार सुंदरम और यूरी यशुदा ने अपने माता-पिता से अपनी कहानी पूरी शिद्दत के साथ बयां की. इसके बाद सुंदरम के माता-पिता यूरी के घर जापान गए. यूरी अपने माता-पिता के साथ धनबाद आई. दोनों परिवारों के मिलने का सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा. आखिरकार सुंदरम और यूरी के जीवन में वह पल भी आया, जिसका दोनों बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों परिवारों ने इस रिश्ते की रजामंदी दे दी.

यूरी यशुदा के माता-पिता

शादी के बाद जाहिर की खुशी
सुंदरम और यूरी इस शादी से बेहद खुश हैं. यूरी ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये सब संभव हो पाएगा, लेकिन अब वे खुद को खुशनसीब मानती हैं. सुंदरम ने कहा कि आज भी हमारे देश में जाति और धर्म के नाम पर रिश्ते जोड़े जाते हैं. एक-दूसरे के दिल से जुड़े रिश्ते ही खुशी देते हैं. बच्चों को अपने माता-पिता से हर बात दिल खोलकर कहना चाहिए ताकि वे एक दूसरे को समझ सकें.

कुमार सुंदरम और यूरी यशुदा का परिवार

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोलीं निरसा से बीजेपी उम्मीदवार अपर्णासेन गुप्ता, लिखूंगी विकास की नई परिभाषा

बहू को मानते हैं बेटी
सुंदरम के पिता शिवबदन सिंह ने बताया कि उन्हें तीन बेटे हैं, लेकिन एक भी बेटी नहीं है. जापानी बहू ने बेटी की कमी को पूरा कर दिया. उनका ये भी कहना है कि जिसके साथ बच्चे खुश रहें उससे ही शादी होनी चाहिए.

सुंदरम और यूरी की कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन दोनों एकसाथ बेहद खुश हैं. जब दो दिल मिल जाएं, तो भाषा, धर्म, संस्कृति की दीवारें कितनी भी ऊंची क्यों न हो, वो छोटी ही पड़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details