धनबाद: नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी सोमवार को धनबाद पहुंचे. इस दौरान हीरापुर में बनी एक पीसीसी सड़क की उन्होंने जांच की. जांच के बाद उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर कंसलटेंट कंपनी और निगम के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकायुक्त में एक व्यक्ति की शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.
लोकायुक्त में शिकायत के बाद नगर निगम ने जो सड़क बनवाई है, उसकी जांच शुरू हो गई है. नगर विकास विभाग रांची की टीम सड़क की जांच के लिए धनबाद पहुंची. शहर के हीरापुर स्थित माडा कॉलोनी से किड्स गार्डन को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क की जांच अधिकारियों द्वारा की गई. जांच के बाद नगर विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी एके रतन ने बताया कि बरटांड़ के रहने वाले राजकुमार नाम के व्यक्ति ने सड़क के स्टीमेट और निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लोकायुक्त में की थी.