धनबाद: कोयलांचल में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला. जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को लोगों ने पुलिस को सौंपा लेकिन पुलिस उस नाबालिग के साथ किस कदर बेरहमी से पेश आई. उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पुलिस उस बच्चे को भीड़ से अपने साथ ले तो जरूर गई. लेकिन इसके लिए पुलिस ने जो तरीका अपनाया उसे कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता.
मोबाइल फोन चोरी करते पकड़ाया था नाबालिग
दरअसल, धनबाद पुलिस आरोपी नाबालिग को बीच सड़क पर बुरी तरह घसीटते हुए अपने साथ ले गई. ये मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाल बाजार का है, जहां सोमवार को एक नाबालिग लड़के को लोगों ने मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद भीड़ उसके साथ मारपीट करती उससे पहले ही नाबालिग छटपटाने लगा. उस लड़के को देखकर उग्र भीड़ को तरस आ गई. कुम्हारडीह के रहने वाले मनोज ने बताया कि वह सब्जी खरीद रहा था. इस दौरान उस बच्चे ने मोबाइल निकाल लिया. जिसके बाद हल्ला करने के बाद उसका पीछा कर उसे पकड़ा. मनोज ने कहा कि पकड़ाने के बाद बच्चा डर से मिर्गी की बीमारी का बहाना करने लगा. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी आर राजकुमार ने इस मामले पर जांच के बाद दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.