धनबाद: जिले के कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में पुनर्निर्मित 30 बेड के आधुनिक आईसीयू, 40 बेड के नन आइसीयू और पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उद्घाटन किया गया. अस्पताल का उद्घाटन उपायुक्त उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल प्रसाद और नर्स सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, आईसीयू का उद्घाटन अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार ने किया. पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उद्घाटन हर्ल के महाप्रबंधक हिम्मत सिंह चौहान ने किया.
उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने कहा कि बीसीसीएल के सहयोग से 15 दिन में इस अस्पताल का पुनर्निर्माण किया गया है. इतने कम समय में इस कार्य को पूरा करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. यहां 30 बेड का आधुनिक आईसीयू और 40 बेड का नन आईसीयू बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में गंभीर लक्षण वाले मरीजों को बेहतर इलाज किया जाएगा. अब जिले में 60 आधुनिक आईसीयू और 940 नन आईसीयू बेड उपलब्ध है. उपायुक्त ने कहा कि ढाई महीने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार व्यापक पैमाने पर जांच अभियान चला रहा है. इस कारण वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 1% तक आ गई है. वहीं मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है. जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमित को आइसोलेट कर उनका इलाज करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है.