धनबाद: जिले में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. आबकारी विभाग ने पुलिस की मदद से यह उद्भेदन किया है. फैक्ट्री से जब्त की गई सामाग्री की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री में निर्मित शराब पड़ोसी राज्यों में खपाया जाता था.
एक व्यक्ति गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने पुलिस की मदद से गोविंदपुर थाना क्षेत्र के परासी गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है. दिलीप मंडल नाम के एक शख्स को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. दिलीप मंडल का पुत्र तपन मंडल मौके भागने में कामयाब रहा.