धनबादःनिरसा थाना क्षेत्र के इसीएल मुगमा एरिया की राजापुर कोलियरी आउटसोर्सिंग और चापापुर आउटसोर्सिंग के आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई. निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव के नेतृत्व में पुलिस घने जंगलों में पहुंची. इस दौरान चापापुर कोलियरी के पीछे बोरियों में भरा अवैध कोयले के साथ एक स्कूटी, साइकिल और एक मिनी हाइवा जब्त किया गया. हालांकि, कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि अवैध कोयला खनन में लगे लोगों की खोजबीन की जा रही है.
निरसा में अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी, मिनी हाइवा जब्त
धनबाद में अवैध कोयला जब्त किया गया है. निरसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान चापापुर कोलियरी के पीछे भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ेंःRaid in Dhanbad: धनबाद में 12 लोगों की मौत होने के बाद खुली पुलिस की नींद, 41 टन अवैध कोयला किया जब्त
निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है. इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और शीघ्र ही अवैध कार्य में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा.