धनबाद: निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में बरमुरी ओसीपी के पास पोड़ाडीह जंगल में औचक छापेमारी किया. इस दौरान लगभग 32 टन कोयला जब्त किया. जब्त कोयले को ईसीएल सिक्योरिटी और सीआइएसएफ के हवाले कर दिया है.
धनबाद में एसडीपीओ ने की छापेमारी, 30 टन अवैध कोयला जब्त - धनबाद में अवैध कोयला जब्त
धनबाद में एसडीपीओ के नेतृत्व में कोयले की छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने 30 टन अवैध कोयला जब्त कर बरमुरी ओसीपी में जमा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का होली मिलन समारोह, नो टीसी नो एडमिशन की बात पर बनी सहमति
इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ और स्थानीय पुलिस जब्त कोयले को बरमुरी ओसीपी में जमा कर दिया है. गुप्त सूचना मिली थी कि पोराडीह के जंगल में कुछ कोयला तस्कर अपने कार्य को अंजाम देने के लिए पोराडीह जंगल में कोयला इकट्ठा किए हुए हैं. जिसे खपाने की तैयारी की जा रही थी. एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार कोई हालत में नहीं चलेगा. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि तस्करों सुधर जाएं नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें. आगे भी इसी तरह छापेमारी होती रहेगी. इस छापेमारी में निरसा एसडीपीओ के साथ मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा, ईसीएल सिक्योरिटी टीम और सीआइएसएफ के जवान उपस्थित थे.