धनबादः आईआईटी, आईएसएम में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स सिर्फ डिग्रियां हासिल नहीं करते बल्कि समाज को स्वच्छता के प्रति एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं. करीब 25 ऐसे छात्र हैं, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किशोरियों को पीरियड के दौरान स्वच्छता का खास ख्याल रखने के लिए जागरूक कर रहें हैं. किशोरियों को जानकारी देने के लिए सबसे अच्छी और उपयुक्त जगह इन्होंने स्कूल को चुना है.
छोटे-छोटे कस्बों में भी जाकर वहां की महिलाओं और किशोरियों को पीरियड्स के बारे में जानकारी देते हैं. स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों को ये कई तरह की जानकारी देते हैं. स्कूलों में सेनेटरी पैड का वितरण भी ये छात्र निःशुल्क कर रहे. किशोरियां भी सेनेटरी पैड पाकर काफी खुश नजर आती हैं.
सेनेटरी डोनेशन स्पेशल ड्राइव
वहीं, आईएसएम की पीएचडी स्कॉलर शालिनी बताती है कि सबसे पहले हमने सेनेटरी डोनेशन स्पेशल ड्राइव चलाया. उसके बाद हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. पीरियड्स के दौरान शरीर पर किस तरह के प्रभाव पड़ते हैं. कैसे उन्हें अपने आप को स्वच्छ रखकर बीमारियों से ग्रसित होने से बचना है. ऐसे कई सारी बातों की जानकारी हम बच्चियों को देते हैं. उन्होंने कहा कि किशोरियां भी मुझे अपनी पीरियड्स की समस्या खुलकर बताती हैं.