धनबादः जिले में आत्महत्या का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है, लॉकडाउन के बाद से लगातार आत्महत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है, ताजा मामला जिले के धनसार थाना क्षेत्र के चंदमारी का है, यहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पत्नी की मौत के सदमे में पति की भी मौत हो गई. आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.
धनबाद में आर्थिक तंगी के कारण पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे से पति की भी गई जान - धनबाद के धनसार थाना में आत्महत्या का मामला
09:37 September 07
धनबाद में पत्नी ने की आत्महत्या तो पति की हार्ट अटैक से हुई मौत
स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी के बीच काफी लगाव था. दोनों के बीच कभी भी वाद-विवाद नहीं होता था. पति दिव्यांग था और वह झुक कर चलता था, जिस कारण कोई काम का नहीं कर पाता था. इनकी दो बेटियां हैं. दोनों बेटी फेरी करती हैं, जिससे घर का खर्च चलता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आर्थिक तंगी को लेकर दोनों परेशान थे.
ये भी पढे़ं:देवघरः प्रेमिका से मिलने बिहार से आए युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, तमाशा देखते रहे ग्रामीण
वहीं, मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी के मौत के सदमे को पति बर्दाश्त नहीं कर सका और उसके हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.