धनबाद:झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के बराकर इलाके में पुलिस ने नाका पर चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने शंका के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोका. मोटरसाइकल की जांच के दौरान पुलिस को युवक के पास मौजूद बैग से 9 एमएम का 25 पिस्टल और 46 राउंड कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार लिया है और बाइक को भी सीज कर लिया है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह और उसके फैले तार को खंगालने में जुटी हुई है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकंठम ने कहा के हथियार बरामदगी मामले में पुलिस जांच कर रही है. जिसका खुलासा होते ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक का नाम ऐश मोहम्मद है. वह बंगाल के कुल्टी के केंदुआडीह का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि ऐश बाइक से हथियार लेकर धनबाद रहा था. लेकिन अभी तक इस पर खुलकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल में गन फैक्ट्री का हुआ था भंडाफोड़
बताया जाता है कि झारखंड नंबर प्लेट की बाइक लेकर युवक धनबाद की ओर जा रहा था. उसके पास काला बैग था. पुलिस ने उसे रोककर छानबीन की तो बैग में हथियार भरा था. आसनसोल पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकंठम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से 25 पिस्टल और कारतूस के साथ सेमी ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं. आरोपी किसी अंतर प्रांतीय हथियार तश्कर गिरोह से जुड़ा है. पुलिस ने हथियार बरामद होने के बाद विभिन्न हिस्सों में छापेमारी अभियान तेज कर दी है. पश्चिम बंगाल की पुलिस भी सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है. कुछ दिनों पहले भी बंगाल के नियामदपुर में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. जिसमें बंगाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी.