धनबाद: रॉन्ग नंबर से पहले दिव्यांग युवती से बात हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. दिव्यांग की बैशाखी बनने का वादा कर शादी रचाया, लेकिन अब वह युवक युवती को रखने से इनकार कर रहा है. नतीजा दिव्यांग युवती ने महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई है.
फोन पर प्यार
गोन्दुडीह थाना क्षेत्र के खरीकाबाद की रहने वाली गुड़िया जो बैशाखी के सहारे चलती है. जामताड़ा के मिहिजाम के रहनेवाले धीरेंद्र शर्मा गुड़िया की भाभी के साथ नौकरी करता था. गुड़िया ने अपनी भाभी से बात करने के लिए फोन किया, लेकिन फोन भाभी ने नहीं बल्कि धीरेंद्र ने उठाया और गुड़िया से बात की.
गुड़िया को उसकी बैशाखी बनने का वादा किया
यहां से यह सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों के बीच प्यार हो गया. करीब छह महीने तक दोनों के बीच प्यार का सिलसिला चला. प्यार परवान चढ़ा तो धीरेंद्र शादी करने की बात गुड़िया से कही. गुड़िया ने अपनी दिव्यांगता की बात धीरेंद्र को बताई, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहा और गुड़िया को उसकी बैशाखी बनने का वादा किया.