धनबाद:कोयलांचल में प्रिंस खान आतंक का पर्याय बन चुका है. जिले के एसएसपी आए दिन जिस तरह से प्रिंस खान को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं. ठीक उसी तरह से प्रिंस खान भी एसएसपी के दावों को चुनौती देते हुए अपने कारनामों को अंजाम दे रहा है. अंजाम देने के पहले प्रिंस खान वीडियो भी वायरल करता है. वीडियो के माध्यम से वह खुलेआम नाम लेकर कहता है कि उसका अगला निशाना कौन होगा.
ये भी पढ़ें:धनबाद SSP ने व्यवसायियों को सुरक्षा का दिया आश्वासन, कुछ घंटे बाद ही प्रिंस खान के गुर्गों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
दो दिन पहले ही प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर अप्सरा ड्रेसेज के मालिक को मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार की रात दहशत फैलाने के लिए उसके घर पर गोली बारी की वारदात को अंजाम प्रिंस खान के गुर्गों ने ही दिया. शाम ढलते ही प्रिंस खान के गुर्गों ने भूली ओपी के पांडरपाला बदरु बगान के रहनेवाले वाले डब्लू अंसारी को गोली मार दी. अनान फानन में उसे SNMMCH में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया है.
डब्लू अंसारी के पिता का बयान
डब्लू अंसारी के पिता का नाम असरफ अंसारी है. अशरफ पहाड़ी नेता के नाम से वासेपुर में फेमस है. डब्लू अंसारी पहले अपने पिता के साथ वासेपुर में ही रहता था. कुछ महीने से वह अपनी पत्नी सीमा खातून के साथ भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला मे रह रहा था. डब्लू की पत्नी के मुताबिक वह घर में थी. डब्लू घर से निकला ही था कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घर से बाहर आकार आकर देखने पर डब्लू बेसुध पड़ा हुआ था. उसके शरीर काफी खून बह रहा था. इसके बाद उसने डब्लू के पिता को सूचना दी और उसे अनान फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे. इस हमले में डब्लू को तीन गोली लगी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की, धनबाद इंस्पेक्टर, कतरास इंस्पेक्टर SNMMCH पहुंच गए. उधर मौकाए वारदात पर डीएसपी अमर पांडेय, ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन दलबल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हैं. मौके से 6 खोखा बरामद किया गया है.
डब्लू के पिता अशरफ अंसारी फहीम खान का ड्राइवर था और अशरफ फहीम खान के साथ जेल में भी रह चुका है. दो दिन पहले ही प्रिंस खान ने एक वीडियो वायरल कर फहीम खान के लोगों को जान मारने की धमकी दी थी. इसकी एक वजह यह है कि वह फहीम खान से जुड़ा शख्स है, साथ ही प्रिंस ने लाला खान की हत्या में शामिल लोगों की हत्या करने की धमकी दी थी. लाला खान हत्याकांड मामले में डब्लू अंसारी अभी पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है. डब्लू, लाला खान मर्डर में दो महीने जेल के अंदर था.
डब्लू अंसारी के पिता अशरफ कहना है कि प्रिंस खान के गुर्गों के द्वारा गोली मारी गई है. प्रिंस खान को यह शक था कि डब्लू अंसारी लाला खान की हत्या में रेकी कर रहा था. जिसके कारण प्रिंस खान डब्लू को मौत की नींद सुलाने के लिए उस पर गोलियां बरसाई है. पांडरपाला के बदरुबगान में भरत नाम के एक व्यकि के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचा जाता है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने भरत की दुकान पर बैठकर पहले शराब पी, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाले अपराधी किसी वाहन से पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दौड़ते हुए अपने वाहन की ओर भागे और वाहन मेबैठकर फरार हो गए.