झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर के परिजन परेशान, पुलिस के खिलाफ जाएंगे हाई कोर्ट - गैंग्स ऑफ वासेपुर की खबर

गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान की आपराधिक पृष्ठभूमि की पुलिस ने जो डायरी न्यायालय को सौंपी है, उसमें उसके जन्म से पहले पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. बता दें कि इसे लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले को लेकर हाई कोर्ट से न्याय की गुहार लगाएंगे.

Gangs of Wasseypur family protests against Dhanbad police work, news of Gangs of Wasseypur, news of Dhanbad, गैंग्स ऑफ वासेपुर ने धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर विरोध जताया, गैंग्स ऑफ वासेपुर की खबर, धनबाद पुलिस की खबरें
गैंगस्टर प्रिंस खान

By

Published : Jun 20, 2020, 10:28 PM IST

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान की आपराधिक पृष्ठभूमि की पुलिस ने जो डायरी न्यायालय को सौंपी है, इसके तहत प्रिंस के खिलाफ कुल 42 मामले दर्ज हैं, जिसमें 4 ऐसे मामले हैं जो प्रिंस खान के जन्म के पूर्व पुलिस ने दर्ज किया है. प्रिंस खान के परिजन मामले को लेकर हाई कोर्ट से न्याय की गुहार लगाने की बात कह रहे हैं.

देखें पूरी खबर

प्रिंस खान फरार है

पिछले दिनों एक फल विक्रेता से रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस खान और गोडविन खान के साथ कई अन्य लोगों के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने गॉडविन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि प्रिंस खान अभी भी फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें-दिनदहाड़े 5 लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों की करतूत

'हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगे'

बता दें कि पुलिस ने गोडविन की केस डायरी अदालत को सौंपी है, जिसमें प्रिंस खान की आपराधिक पृष्ठ भूमि का भी जिक्र किया गया है. प्रिंस के खिलाफ कुछ ऐसे मामले भी पुलिस ने दर्ज किए हैं, जिसमें प्रिंस खान की उम्र महज 4 साल की थी. जिसमें आर्म्स एक्ट का मामला थाने में दर्ज है. प्रिंस खान के अधिवक्ता उदय भट्ठ ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर वह पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details