झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने BCCL के सीएमडी से की मुलाकात, मजदूरों के बेहतर इलाज की मांग की

धनबाद के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने बीसीसीएल के सीएमडी एमपी प्रसाद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खदानों को चालू करने के साथ मजदूरों का ग्रेच्युटी 20 लाख से 30 लाख करने की मांग की. इसके साथ ही बीमार मजदूरों को बाहर न भेजकर अशर्फी और प्रगति भेजा जाता है. जहां इनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है.

Former MP Chandrashekhar Dubey meets BCCL CMD
पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने BCCL के सीएमडी से की मुलाकात

By

Published : Aug 26, 2020, 6:39 PM IST

धनबादः राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने बीसीसीएल के सीएमडी एमपी प्रसाद से मुलाकात कर पूर्वी झरिया क्षेत्र के 23/8 व 7/बी 23/8, और 35 नंबर खदानों को चालू करने के साथ मजदूरों का ग्रेच्युटी 20 लाख से 30 लाख करने की मांग की. इसके साथ ही बीमार मजदूरों को बाहर न भेजकर अशर्फी और प्रगति भेजा जाता है. जहां इनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है.

चंद्रशेखर दुबे ने सीएमडी से कहा कि 23/8 व 35 नंबर,37/38 खदाने बंद के दिन में भी कोयला का उत्पादन दिया. उसे बंद कर दिया, मजदूर काम मांग रहे हैं प्रबंधन खदाने बंद कर काम छीन रहा है. बीमार मजदूरों का मेडिकल नहीं हो पा रहा है. भौंरा क्षेत्र में दो चिकित्सालय है लेकिन मात्र दो डॉक्टर हैं. 2300 मेनपावर में सरकार शुद्ध जल पीने की बात कर रही है. वहीं कंपनी बिना फिल्टर का नदी का पानी लोगों को पिला रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा सक्रिय, 29-30 अगस्त को कहीं हल्की और तेज बारिश की संभावना

आउटसोर्सिंग में बेरोजगारों को काम देने की भी बात हुई है. मजदूरों के बच्चों को खेलकूद की सामग्री दी जाने की मांग की गई. जिससे वह खेल में कंपनी का नाम रोशन कर सकें. सीएमडी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि खदान चालू करने के लिए वह जीएम से बात करेंगे और बाकी मांगों पर भी विचार कर कार्रवाई की जाएगी. अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे, महामंत्री एनजी अरुण, उपाध्यक्ष कालीचरण यादव, आरएन चौबे, सुरेंद्र पांडे संजय ठाकुर थे. दूसरी तरफ कंपनी के सीएमडी एमपी प्रसाद और अन्य अधिकारी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details