धनबादः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यवसायी से ढाई लाख रुपए छीन लिए. इस घटना में कारोबारी को पैर में एक गोली लगी है. झरिया थाना क्षेत्र के बस्ता कोला पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों ने भागा के रहने वाले कारोबारी इरफान कुरैशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इरफान कुरैशी के हाथ में ढाई लाख रुपयों से भरा बैग था. वह बैग छीनकर अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में कुरैशी को जख्मी अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इरफान अपने एक साथी के साथ यूपी से खसी लाने के लिए जा रहा था. अपने घर से वह धनबाद स्टेशन के लिए रवाना हुआ था. इसी बीच बस्ताकोला के पेट्रोल पंप के पास यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इरफान ने दो अपराधियों के नाम का भी खुलासा किया है.
धनबादः अपराधियों ने व्यवसायी पर की फायरिंग, पैसे लूट कर हुए फरार - धनबाद
कारोबारी पर हमला
20:45 August 05
व्यवसायी से छिनतई
Last Updated : Aug 6, 2019, 7:26 AM IST