धनबाद: जिले में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के 14 नंबर लोडिंग डंप पर हुई गोलीबारी में लोडिंग सरदार को दो गोली लगी है. आनन-फानन में घायल को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
वीडियो में देखें पूरी खबर केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती 9 नम्बर के रहने वाले धर्म राम अपने घर से लोडिंग डंप जा रहा था. इस दौरान बीसीसीएल के 14 नंबर लोडिंग डंप पर 5-6 युवक झगड़ा कर रहे थे. धर्म राम ने बताया कि उन लोगों का झगड़ा छुड़ाने के दौरान उनमें से एक शख्स ने 2 राउंड फायरिंग कर दी, जिसके कारण दो गोली उनके पेट मे लग गई.
वहीं, पीएमसीएच में मौजूद केंदुआडीह थाना के एएसआई राम अवध सिंह ने कहा कि गोली चलने की घटना घटी है, जिसमें धर्म राम घायल हुआ. घायल धर्म राम का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गोली किन कारणों से चली है इसकी जानकरी नहीं है.
ये भी पढ़ें-PMCH परिसर में नवजात बच्चे का शव बरामद, पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सूत्रों की मानें, तो लोडिंग डंप में वर्चस्व लेकर दो गुटों में पुरानी रंजिश है. इस रंजिश को लेकर ही दोनों गुट अक्सर आमने-सामने होते रहते हैं. धर्म राम इनमें से एक गुट का लोडिंग सरदार है. क्षेत्र में चर्चा है कि लोडिंग डंप पर वर्चस्व कायम करने को लेकर ही गोलीबारी की घटना घटी है.