धनबाद:जिले के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया स्थित कपड़ा मंडी के एक दुकान में सुबह अचानक आग गई. जिसमें वहां रखे करीब 10 लाख के कपड़े जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है.
वीडियो में देखें पूरी ख़बर गौरतलब है कि सुबह करीब 6 बजे दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक बबलू राजा को फोन कर सूचना दी. जिसके बाद दुकान मालिक वहां पहुंचा, लेकिन तब तक वहां रखे सारे कपड़े जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें -विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनबाद फायर ब्रिगेड को दी लेकिन संकीर्ण रास्ता होने के कारण फायर बिग्रेड दुकान तक नहीं पहुंच पाई. फिर किसी तरह पाइप के जरिए दुकान में लगे आग पर काबू पाया गया.
वहीं, दुकानदार की माने तो दुकान में करीब 10 लाख रुपए के कपड़े रखे हुआ थे जो पूरी तक जलकर खाक हो गए. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.