झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - धनबाद में आग लगने की खबर

धनबाद में कई दिनों से बंद पड़ी कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. इस घटना में लाखों के नुकसान होने की जानकारी है. अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मदद से आग बुझाई गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

cloth shop caught fire in dhanbad
कपड़े की दुकान में लगी आग

By

Published : May 3, 2021, 9:55 AM IST

धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार डीएवी स्कूल से साउथ साइड स्टेशन मार्ग पर स्थित एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में रविवार की रात आग लग गई. इससे दुकान में रखे दो से तीन लाख रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-धनबाद: दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान जलकर राख, दुकानदार ने किसी तरह बचाई जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार ने रेडिमेड कपड़ों का स्टॉक जमा किया था जिससे कि रमजान और ईद के दौरान कपड़ों की बिक्री की जा सके, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से दुकान इन दिनों बंद थी. आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details