धनबाद: एक परिवार के दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. सड़क पर घंटों यह है ड्रामा चलता रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों को पुलिस थाना ले गई है.
ये भी पढ़ें:हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर किसानों को सौगात, मिलेगी कर्ज से मुक्ति
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सिटी स्टाइल के पास रामगढ़ के घाटो और जोड़ापोखर के रहनेवाले एक ही परिवार के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में महिला और पुरूष दोनों शामिल थे. लड़ाई में शामिल रामगढ़ घाटो की वार्ड सदस्य मोनीता देवी ने बताया कि उनकी ननद के द्वारा दो नाबालिग की शादी कराई जा रही थी, जिसका विरोध करने पर धनबाद महिला थाना में उनके द्वारा मारपीट और गाली-गलौज करने की शिकायत की गई थी.
मंगलवार को सभी को महिला थाना बुलाया गया था. महिला थाना में बातचीत के बाद सभी निकल गए. बैंक मोड़ के सिटी स्टाइल के पास ननद सुषमा और उनके लोगों ने गाड़ी को रोक दिया. वो गाड़ी आगे जाने नहीं दे रहे थे. वहीं, परिवार के दूसरे गुट की महिला ने बताया कि महिला थाना में सभी को बुलाया गया था, लेकिन ये लोग सड़क पर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. फिलहाल, बैंक मोड़ थाना की पुलिस दोनों गुटों से पूछताछ कर रही है.