धनबाद, निरसा: गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से चर्चित अली मोहल्ले के डॉन को लेकर शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला रहमत नगर में गैंगवार का मामला सामने आया है. लाठी-डंडा, रॉड और तेज धारदार हथियार से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. दोनों गुट से पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मोहल्ले में तनाव
घटना के बाद दोनों गुट के लोग कुमारधुबी ओपी पहुंचे. लेकिन वहां भी दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. यह देखकर थाना प्रभारी तेवर में आ गए और डांट फटकार कर भीड़ को थाना परिसर से बाहर किया. दोनों गुटों के लोग रात 10:00 बजे तक ओपी में डटे रहे. दोनों मोहल्ले में तनाव है. पुलिस हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है और गश्ती कर रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: मतदाता सूची में नाम कैसे जुड़वाएं
क्या है पूरा मामला
सोमवार की रात 10:00 बजे रहमत नगर निवासी मोहम्मद मनीर मैथन से घर लौट रहे थे. घर से पहले कुछ ही दूरी पर तालाब के पास कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे. उनमें से दो युवकों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करते हुए बोतल फोड़कर उनपर जानलेवा हमला की कोशिश की. काफी मिन्नत के बाद उसे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-पटाखा फोड़ने से मना किया तो रॉड से मारकर फोड़ा सिर, दो गिरफ्तार
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
मनीर ने इस घटना की जानकारी छोटू को दी जो शिवलीबाड़ी में फिलहाल डॉन बनने की होड़ में है. फिर क्या था हमले की तैयारी शुरू हो गई, दूसरे गुट का नेतृत्व कर रहे डॉन रॉकी ने भी जवाबी हमले की तैयारी कर रखी थी. गैंग को लेकर छोटू ने रहमत नगर में हल्ला बोल दिया. जहां पहले से तैयार रॉकी के गैंग ने भी जवाबी हमला बोल दिया. पूरा शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला रन क्षेत्र में बदल गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. वहीं कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों ने लिखित आवेदन दिया है. जिसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.