झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार भेजी जाती थी खेप

धनबाद/बाघमारा के तोपचांची पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा गांव में छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. बाघमारा एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी शराब को बिहार में खपाया जाता था.

मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश

By

Published : Jul 20, 2019, 11:47 PM IST

धनबाद/बाघमारा: तोपचांची पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा गांव में छापेमारी करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. तोपचांची पुलिस ने एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पहाड़ से सटे एक खपड़ैल मकान में छापेमारी करते हुए नकली शराब बनाने का सामान, हजारों की संख्या में खाली बोतल और ढक्कन, पंचिंग मशीन, 4 ड्रम कच्चा स्प्रिट, खाली कार्टन और रैपर के साथ दस पेटी नकली शराब जब्त किया है.

अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश

नकली शराब की फैक्ट्री
बता दें कि पुलिस ने तातरी गांव के पास देर रात एक कार को पकड़ा था. जिसमें पुलिस ने चार युवकों को सात पेटी अवैध नकली शराब के साथ पकड़ा. पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान शराब फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के बाद नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें-कार्यालय कक्ष की बत्ती गुल, मेन गेट पर बैठ प्रखंड प्रमुख काम करने को हुईं मजबूर

बिहार में खपाया जाता था
शराब फैक्ट्री किसके घर में संचालित होता था, शराब को कहां खपाया जाता था. पुलिस इन सभी तथ्यों की जांच में जुटी है. वहीं बाघमारा एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी शराब को बिहार में खपाया जाता था. पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details