धनबाद: जिले में मछली पकड़ने के दौरान विस्फोट हुआ. जिससे निरसा के कालूबथान के रहने वाले रूबी लाल मुर्मू बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया है.
घायल रूबी लाल मुर्मू ने बताया कि नदी या तालाबों में मछली मारने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं. तालाब में मछली मार रहे थे. मछलियों को मारने के लिए लगाए विस्फोटक को छूने के बाद तेज विस्फोट हुआ और वह जख्मी हो गए.
मछली मारने के लिए चोरी छुपके नदी या तालाबों में डायनामाइट का इस्तेमाल विस्फोटक के रूप में करते हैं. पानी मे विस्फोट होते ही मछलियां मर कर ऊपर आ जाती हैं. जिसके बाद आसानी से मछली पकड़ में आ जाती है.
धनबाद: मछली मारने के लिए लगाए विस्फोटक से एक व्यक्ति घायल, धनबाद में भर्ती - धनबाद में विस्फोट से एक व्यक्ति जख्मी
धनबाद में मछली मारने के लिए लगाए गए विस्फोटक में विस्फोट हो गया. इसमें कालूबथान के रहने वाले रूबिलाल मुर्मू बुरी तरह घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने इन्हें आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है.
घायल
ये भी पढ़े-साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए बनेगा स्ट्रांग सेल, ऑफिशल वेबसाइट की होगी सिक्योरिटी ऑडिट: सीएम
डायनामाइट का इस्तेमाल कोयलांचल में मुख्य रूप से एक तो कोयला खदानों में विस्फोट के लिए किया जाता है. पत्थर खदानों में भी इसका इस्तेमाल होता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर डायनामाइट जैसे विस्फोटक पदार्थ इन्हें आखिर उपलब्ध कहां से होता है.