धनबादः झारखंड में बढ़ी नक्सली गतिविधियों के लिए पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने राज्य की हेमंत सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलियों की पोषक सरकार है. सरकार नक्सलियों का पालन पोषण कर रही है. जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा 72 घंटे का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना में वह शामिल हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही है.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में पर्याप्त बिजली पाने के लिए विधायक का धरना, बोले- सरकार सो रही कुंभकर्णी नींद
झारखंड में नक्सलियों को पालने वाली सरकार, जनता को डर दिखा कर चल रही है वसूलीः अमर बाउरी
झारखंड में नक्सलियों की पोषक सरकार है. यह कहना है पूर्व मंत्री अमर बाउरी का. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में नक्सलियों के हौसले बढ़ गए हैं. आए दिन वो वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा कि जब सैंया भैए कोतवाल तो डर काहे का. जब उनकी ही झारखंड में सरकार है तो पुल और पुलिया उड़ाना कोई बड़ी बात नहीं है. नक्सलियों के माध्यम से सरकार झारखंड में भय का माहौल बनाकर रख रही है. भय का माहौल बनाकर ये अपना हर काम कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि इन नक्सलियों का दमन भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार कर सकती है. जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी नक्सली साप्ताहिक बंदी तो दूर, सभी अपने बिल में घुस गए थे. आज नक्सली राजभवन तक पहुंच रहे हैं.
नक्सलियों के द्वारा राजभवन में पोस्टर चिपकाया जाता है. ऐसे सरकार को चुल्लू भर पानी मे डूबकर मर जाना चाहिए. यह सरकार नहीं है बल्कि जनता को झूठ बोलकर लाइसेंस लिया हुआ है. प्रतिदिन अनैतिक तरीके से सरकार करोड़ों रुपए कमा रही है. कोयले के अवैध कारोबार अब मंथली नहीं ली जा रही है, बल्कि प्रति टन ढुलाई के हिसाब से चढ़ावा लिया जाता है. सरकार कोयले के अवैध कारोबार पार्टनरशिप में कर रही है. पहले बिहार में जंगल राज्य था, अब जंगल राज देखना है तो झारखंड में आकर देखिए.