झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: झोलाझाप डॉक्टर के खिलाफ सिविल सर्जन ने दिए कार्रवाई के आदेश - Dhanbad News

धनबाद सिविल सर्जन ने एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले डॉक्टर से इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई के आदेश दिए.

सिविल सर्जन ने दिए कार्रवाई के आदेश

By

Published : Aug 6, 2019, 12:55 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा मरीजों की इलाज के दौरान मौत कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों पूर्व प्रखंड में देखने को मिला. यहां इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिस पर धनबाद सिविल सर्जन ने संज्ञान लेकर झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

गौरतलब है कि पूर्वी टुंडी प्रखंड के केसीडीह गांव में एक प्रसूता का इलाज करने झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद कलीम आया. उसने महिला का इलाज भी किया. डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से इलाज के दौरान करीब 4 हजार रुपए भी लिए. हालांकि इसके बाद महिला की स्थिति धीरे-धीरे खराब होती गई, जिसे देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद फोन करने पर कथित डॉक्टर का मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा और आखिरकार प्रसूता की मौत हो गई.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने इसे गंभीरता से लेकर पूर्वी टुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. सिविल सर्जन गोपाल दास ने कहा कि इस प्रकार से किसी भी मरीज की जान नहीं जाए, इसके लिए भी विशेष टीम बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details