झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 24, 2020, 1:20 PM IST

ETV Bharat / city

धनबाद: शहर के नालों पर हो रहा अवैध कब्जा, सरकार को जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाली दो बड़े नालों का सर्वेक्षण झारखंड विकास संघ ने किया. बता दें कि हालिया सर्वेक्षण में झरिया पूरे देश में प्रदूषण के मामले में नंबर एक पर रहा है और धनबाद शहर दूसरे पायदान पर है. धनबाद के दोनों नालों पर अतिक्रमण कर लिया गया है.

Dhanbad Municipal Corporation, Encroachment in drains, Government of Jharkhand, Jharkhand Development Association Dhanbad, jharkhand vikash sangh, धनबाद नगर निगम, नालों में अतिक्रमण, झारखंड सरकार, झारखंड विकास संघ धनबाद
झारखंड विकास संघ

धनबाद: कोयलांचल धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाली दो बड़े नालों का सर्वेक्षण झारखंड विकास संघ ने किया. संबोधित करते हुए संघ के सदस्यों ने बताया कि यह रिपोर्ट जिला प्रशासन, नगर निगम और झारखंड सरकार को सौंपी जाएगी.

देखें पूरी खबर

प्रदूषण में सबसे आगे
बता दें कि हालिया सर्वेक्षण में झरिया पूरे देश में प्रदूषण के मामले में नंबर एक पर रहा है और धनबाद शहर दूसरे पायदान पर है. अब धनबाद की आबो हवा के साथ-साथ जल भी प्रदूषित हो चुकी है. संघ अनुसार, कभी मटकुरिया होकर बहने वाली नदी नाले का रूप ले चुकी है.

ये भी पढ़ें-जल्द बंद होंगी BS-4 की गाड़ियां, 'औद्योगिक क्षेत्र में मंदी की मार से अगस्त महीने से सुधार'

नालों का अतिक्रमण
संघ के अध्यक्ष अरूण राय ने कहा कि इन नालों का अतिक्रमण किया जा रहा है. जो नाला कभी 40 से 50 फीट चौड़ा हुआ करता था वह अब कहीं कहीं 15 फीट तक सिमट गया है. उन्होंने कहा कि लोग शौचालय और अपने-अपने घरों के गंदे पानियों को नाले में डाल रहे हैं, जिससे पानी प्रदूषित हो गया है. कभी इन नालों का रूप नदियों जैसा था और लोग इसमें नहाते भी थे.

ये भी पढ़ें-अधिकारियों ने लिखी खुले में शौचमुक्त भारत की नई कहानी, लाभुक की बढ़ाई परेशानी

जिला प्रशासन गंभीर नहीं
आखिर में यह नाला दामोदर नदी में जाकर मिलता है. जो दामोदर नदी के पानी को भी दूषित कर रहा है. संघ के सदस्यों ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन भी इस मामले में गंभीर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details