धनबाद: झारखंड में तीसरे चरण का मतदान 12 मई को होना है, जिसमें धनबाद लोकसभा भी शामिल है. मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने कहा की सभी 2 हजार 378 बूथों पर प्रशासन की नजर रहेगी. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बीएसएफ, सीआरपीएफ सीआईएसएफ सहित 38 कंपनी मुस्तैद रहेंगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि 11 मई से जिले का कंट्रोल रूम 24 घंटा कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा की निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 20 जोनल दंडाधिकारी, 260 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 145 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. ये सभी मिलकर जिले के 2 हजार 378 बूथों पर नजर रखेंगे.