धनबाद: कोयलांचल में गर्मी की आहट मात्र से ही लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो गए हैं. आने वाले दिनों में शहर का तापमान और बढ़ने की संभावना है. ऐसे पानी की भीषण किल्लत धनबाद में देखने को मिलेगी. धनबाद के शहरी इलाके हो या ग्रामीण इलाके दोनों ही इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगभग 50 लाख शहरी इलाके के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं.
जिले में पानी की समस्या को हल करने के लिए सबसे बड़ी परियोजना मैथन जलापूर्ति परियोजना है, जो आज मुख्य रूप से धनबाद के लोगों की प्यास बुझाती है. लगभग धनबाद से 60 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित मैथन डैम से धनबाद के बरवाअड्डा इलाके के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचता है. यहां से लगभग 45 लाख लोगों को पानी मिलता है, लेकिन मैथन से धनबाद आने के क्रम में निरसा से गोविंदपुर तक पाइप में लीकेज द्वारा और अवैध पानी के कनेक्शन के द्वारा आधा पानी भेलाटांड़ पहुंचता ही नहीं है.
77 एमएलडी है कैपेसिटी 35 एमएलडी होती है सप्लाई