झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की अहम बैठक, 70 प्रस्तावों पर की गई चर्चा - धनबाद जिला सतर्कता समिति की बैठक

धनबाद जिले के समाहरणालय सभागार में आज धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं मानिटरिंग अथॉरिटी की अहम बैठक की गई, जिसमें 70 प्रस्तावों पर चर्चा की गई.

Monitoring Committee meeting in Dhanbad
मॉनिटरिंग समिति की बैठक

By

Published : Nov 25, 2020, 1:57 AM IST

धनबाद: उपायुक्त की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार से राहत के लिए मुआवजा प्राप्त करने के 70 प्रस्तावों की समीक्षा की गई.

समीक्षा के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि मुआवजा के लिए पीड़ित व्यक्ति से आधार कार्ड, बैंक खाता और जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त करना है. जाति प्रमाण पत्र को अंचल अधिकारी से सत्यापित कराना है. समीक्षा के दौरान तीन असंज्ञेय मामलों के लिए उपायुक्त ने विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. इसके साथ ही हर 3 माह में बैठक करने तथा कुछ लंबित मामलों की रिपोर्ट संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढे़ं:बीजेपी सांसद ने झारखंड के सीएम को लिखा पत्र, लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सिटी एसपी आर रामकुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, माननीय विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, माननीय सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि गिरधारी महतो, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी सिंह, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि निताय रजवार, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि कपिल देव पासवान, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद के सचिव कौशलेंद्र कुमार, रोटरी क्लब के सदस्य, गैर सरकारी सदस्य मिथिलेश कुमार राम, समीर कुमार मुर्मू, गुरु चरण बक्शी, राय मुनी देवी व अधिकारियों के साथ साथ अन्य लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details