झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाघमारा डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल किया गया तैनात, धारा-144 लागू - बाघमारा पुलिस बल

बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने नियोजन की मांग को लेकर बंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद किसी तरह की अनहोनी न हो इसी के मद्देनजर जवानों की तैनाती की गई है.

District police force deployed in Baghmara deco outsourcing
बाघमारा डेको आउटसोर्सिंग कंपनी

By

Published : Jan 10, 2020, 11:50 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह पेच स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. बेनीडीह पेच में संचालित शैली आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने नियोजन की मांग को लेकर बंदी की घोषणा की थी. जिसको देखते हुए डेको आउटसोर्सिंग में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई.

देखें पूरी खबर

विधायक ढुल्लू महतो से बातचीत
जिला पुलिस बल में पुरुष बल के साथ-साथ महिला पुलिस भी मौजूद हैं. हालांकि मजदूरों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से बातचीत के बाद अपने आंदोलन को वापस ले लिया है.

ये भी पढ़ें- CM के ट्वीट के बाद वायरल वीडियो पर डीसी ने की कार्रवाई, होमगार्ड पर गिरी गाज

धारा 144 लगाया गया
वहीं, तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर की अगुवाई में डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के खनन और कार्यालय के 500 मीटर तक धारा 144 धनबाद एसडीएम के अगले आदेश तक के लिए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details