झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक, भूमिहीनों के लिए भूमि चिन्हित करने के DC ने दिए निर्देश

धनबाद में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रखंडवार, अंचल अधिकारी के स्तर पर कैंप लगाकर 7 दिन में भूमिहीनों के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया.

district level coordination committee meeting in dhanbad
जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक

By

Published : Dec 22, 2020, 9:05 PM IST

धनबादः समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रखंडवार, अंचल अधिकारी के स्तर पर कैंप लगाकर 7 दिन में भूमिहीनों के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया.


ये भी पढ़ेंः28 दिसंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, मशीनें पहुंचीं


उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले. मैंडेज की संख्या तभी बढ़ेगी जब सभी पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाएं क्रियान्वित होंगी. उन्होंने कहा कि मनरेगा में नई-नई योजनाएं आयी हैं. मैंडेज बढ़ाने के लिए रोजगार सेवकों को कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर योजना से जोड़ें. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड को मैंडेज प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया.

बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार अभियान योजना, लंबित योजनाएं, दीदी बाड़ी योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट, जियो टैगिंग, आंगनबाड़ी का क्रियान्वयन, महिला मेटों के नियोजन की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, निदेशक एनईपी इंदु रानी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details