धनबाद: कांग्रेस के प्रचार गीत अभियान का थीम सॉन्ग "मैं ही तो हिंदुस्तान हूं" विवादों में आ गया है. धनबाद की रहने नितिका सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पति कर्नल जीवन कुमार सिंह की लिखी कविता का अंश थीम सॉन्ग में इस्तेमाल किया गया है.
रिटायर्ड कर्नल जीवन कुमार धनबाद से बाहर हैं, जिसके चलते उनसे बात नहीं हो पाई लेकिन उनकी पत्नी नितिका सिंह ने कहा की कांग्रेस को इस कविता का अंश इस्तेमाल करने से पहले परमिशन लेनी चाहिए थी. नितिका सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि ये कविता उनके पति 20 सालों से गा रहे हैं. साल 2012 में 'मैं सारा हिंदुस्तान हूं' शीर्षक से उनकी एक किताब भी छपी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि 'हमारे लिए ये गौरव की बात है कि मेरे पति द्वारा लिखित कविता के अंश को कांग्रेस ने प्रचार गीत में शामिल किया है.'
वार मेमोरियल के उद्घाटन में सुनाई थी कविता
नितिका सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को दिल्ली में आयोजित वार मेमोरियल के उद्घाटन समारोह में उन्होंने इस कविता को सुनाया था. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी वे इस कविता को सुना चुके हैं.