धनबाद: जरेडा के तहत पुनर्वासित किए जा रहे मुस्लिम समुदाय के लिए यह एक बड़ा सवाल है. विस्थापित होकर बेलगड़िया में बसे लोगों को कई साल बीत जाने के बाद भी एक कब्रिस्तान तक नसीब नही हुआ है. शब-ए-बारात के मौके पर भी बेलगड़िया में बसाए गए लोग इबादत करने अपने सैंकड़ों साल पुराने कब्रिस्तान ही पहुंचते हैं.
झरिया का होरलाडीह कब्रिस्तान करीब 300 साल पुराना है. कहा जाता है कि अंग्रेजों के साथ हुई जंग में शहीद हुए कई लोगों के शवों को इसी कब्र में दफनाया गया था. 70 बस्तियों में मरने वाले लोगों के शवों को दफनाने का सिलसिला सैकड़ों सालों से लगातार चलता आ रहा है. अब तक लाखों शव 54 एकड़ में फैले इस कब्रिस्तान में दफनाए जा चुके हैं. विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप में बसे लोग शब-ए-बारात के मौके पर यहां अपने पूर्वजों की इबादत करने पहुंचते हैं.
इबादत करने वाले लोग कहते हैं कि विस्थापन के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है. लेकिन यदि इस कब्रिस्तान को उजाड़ने की बारी आयी तो हम अपनी जान दे देंगे. लोगों ने कहा अपने पूर्वजों को बचाने के लिए हम जान की बाजी लगा देंगे. वहीं, बीसीसीएल की डीपी आरएस महापात्रा ने कहा कि सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी समुदायों की यह भावनात्मक बातें हैं कि उनके पूर्वज आखिर कहां जाएंगे. लोगों को जहां विस्थापित किया जा रहा है उसके आसपास कब्रिस्तान का जगह दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रवक्ता ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा-लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है RJD
इस मामले पर जिले के उपायुक्त ने कहा कि यह समस्या पहली बार आपने रखी है. अगर ऐसी समस्या है तो जल्द ही उसका समाधान किया जाएगा. बहरहाल बेलगड़िया में बसे लोगों को कब्रिस्तान कब नसीब होगा यह तो आनेवाला समय ही बताएगा लेकिन सैकड़ों साल पुराने कब्रिस्तान को विस्थापित करना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.