धनबादःजिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की मौत के बाद पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. एक ऑटो के द्वारा उन्हें इस कदर टक्कर मारी गई कि ऐसा प्रतीत हो रहा मानो जानबूझकर हत्या की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलने के बाद हर कोई हतप्रभ है. पुलिस बुधवार सुबह से मामले को लेकर तफ्तीश करने में जुटी है. शाम होने के बाद डीआईजी मयूर पटेल धनबाद पहुंचे. मृत न्यायाधीश के घर पहुंचकर डीआईजी ने परिजनों और अन्य न्यायाधीश से भी पूछताछ की.
ये भी पढ़ेंःहत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत
मौके पर मौजूद परिजन और न्यायधीशों ने डीआईजी से कहा कि यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि यह जान बूझकर हत्या की गई है. साथ ही जिस ऑटो से टक्कर मारी गई थी. उस ऑटो के बारे में भी परिजनों और न्यायाधीश ने डीआईजी से जानकारी ली. ऑटो पुलिस की पकड़ में आई या नहीं इस बात की बार बार जानकारी लेने की कोशिश परिजन और न्यायधीश डीआईजी से कर रहे थे. डीआईजी द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की गई. डीआईजी ने समझया कि पुलिस के द्वारा सात टीम लगाई गई है. जो घटना के विभिन्न बिंदुओं पर काम कर रही है.