झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सऊदी अरब में धनबाद का युवक बना बंधक, सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

धनबाद झरिया का रहनेवाला गुड्डू वर्मा 2016 से सऊदी अरब में बंधक बना हुआ है. परिवारवाले उसकी वापसी को लेकर काफी परेशान हैं. परिजनों की फरियाद पर सांसद पीएन सिंह ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर युवक को घर वापस भेजने की मांग की है.

बंधक युवक

By

Published : Aug 28, 2019, 11:21 PM IST

धनबाद: जिले के झरिया का रहनेवाला गुड्डू वर्मा पिछले तीन सालों से सऊदी अरब में बंधक बना हुआ है. परिजनों की फरियाद पर सांसद पीएन सिंह ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर युवक को बंधक मुक्त करा घर वापसी की मांग की है.

देखें पूरी खबर

25 अप्रैल 2016 को आया था लास्ट कॉल
सऊदी अरब में बंधक बने गुड्डू वर्मा की पत्नी मीरा देवी के मुताबिक, चार साल पहले उनके पति हरियाणा काम करने गए थे. बीच बीच में वे घर खर्च के लिए पैसे भी भेजा करते थे. 25 अप्रैल 2016 में फोन पर उनसे अंतिम बातचीत हुई थी. 26 अप्रैल को उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. साथ ही अचानक उन्होंने पैसा भेजना भी बंद कर दिया.

थाने में मालिक ने दी सूचना
मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद पत्नी गुड्डू को खोजने के लिए हरियाणा के रोहतक निकल गई. रोहतक में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में गुड्डू काम करता था. फैक्ट्री पहुंचने के बाद भी पत्नी को अपने पति की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई. पत्नी ने गुडडू के फोटो के जरिए भी काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. रोहतक के आसौदा पुलिस चौकी में 4 मई को फैक्ट्री के मालिक ने गुड्डू के लापता होने की सूचना दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-3 सितंबर को पाकुड़ में गृहमंत्री अमित शाह, तैयारी में जुटा प्रशासन

रिश्तेदार ने दिखाई तस्वीर
तीन-चार दिन पहले गुड्डू के झरिया स्थित घर के पास के रहनेवाले एक रिश्तेदार बिहार से आए हुए थे. गुड्डू की गायब होने की चर्चा होने पर उस व्यक्ति ने मोबाइल पर एक फोटो दिखाई. उस फोटो में पांच लोग थे. उनमें से मीरा का पति गुड्डू वर्मा भी था. यह फोटो किसी मीडिया में बंधक बनाए जाने की खबर से लिया गया था. जिसमें बताया गया था कि पांचों भारतीय सऊदी अरब में बंधक बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details