झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा - Kishangarh Field Firing Range

राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद हो गए हैं. किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से उनकी मौत हो गई. संदीप सिंह के शहीद होने के बाद उनके पैतृक गांव चरक कला में मातम फैल गया है.

dhanbad-soldier-sandeep-singh-martyred
जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद

By

Published : Dec 19, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 7:05 PM IST

धनबाद: जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टुंडी के जवान संदीप कुमार सिंह शहीद हो गए हैं. BSF के पंजाब फ्रंटियर में तैनात संदीप सिंह की मौत प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर जहां BSF के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं पूरे धनबाद में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें- तेजतर्रार राजेशः एसॉल्ट ग्रुप 35 को करते थे लीड, नक्सलियों के खिलाफ कई सफलताओं में योगदान

जैसलमेर में धनबाद का जवान शहीद

जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह उस समय शहीद हो गए जब किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार के साथ फायरिंग का अभ्यास चल रहा था. प्रैक्टिस के दौरान मोर्टार का गोला फटने से पास खड़े जवान संदीप सिंह और दूसरे जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सबको तुरंत रामगढ़ अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान जवान संदीप सिंह की मौत हो गई जबकि दूसरे घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.

देखें वीडियो

पैतृक गांव चरक कला में मातम

जवान संदीप के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव चरक कला में मातम छा गया है. बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट गुरप्रीत सिंह ने इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को दी मां और पत्नी की हालत खराब हो गई है. मां का जहां रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पत्नी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. बार-बार बेहोश हो रही पत्नी की हालत को देख दूसरे परिजन चिंतिंत हैं. स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 19, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details