धनबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर धनबाद रेल मंडल भी पूरी तरह से अलर्ट है. रेल प्रशासन इस दिशा में कई तरह के कदम उठा रही है. गोमो, कोडरमा, पारसनाथ सहित अन्य सभी तरह के छोटे बड़े स्टेशनों पर फॉगिंग युद्ध स्तर पर की जा रही है. रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. इसके साथ ही कोरोना संदिग्ध यात्रियों के लिए स्टेशन पर जल्द ही बूथ बनाने की कवायद चल रही है.
कोरोना को लेकर धनबाद रेलमंडल अलर्ट, जांच के लिए स्टेशन पर बूथ बनाने की कवायज तेज
धनबाद में कोरोना वायरस को लेकर रेलवे प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, इसके लेकर पूरी मुकम्मल व्यवस्था भी की जा रही है. रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जबकि स्टेशन पर जांच के लिए बूथ बनाने की भी कवायज तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना के डर से पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से सजग है. रेल डिविजनल अस्पताल में करोना संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ने पर आरपीएफ और आरपीएसएफ बैरक में 200 बेड अलग से लगाए गए हैं. उन्होंने बताया की स्टेशन पर एक बूथ बनाने की भी कवायद चल रही है. जिसमें कोरोना संदिग्ध यात्रियों की जांच की जा सके. धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर युद्ध स्तर पर फॉगिंग की जा रही है. करोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए रेल प्रशासन तमाम तरह की कोशिशें कर रही है. स्टेशन ट्रेन और रेलवे कॉलोनी में भी साफ-सफाई व्यवस्था को और भी अधिक चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है.