धनबादः केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली मंदिर के पास 31 मई को अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम सुभाष कुमार और महेंद्र महतो है. सुभाष गोधर काली मंदिर और महेंद्र गोविंदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद किया है.
धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बाइक लूट की घटना में था शामिल - Dhanbad news
धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बाइक लूटकांड को अंजाम दिया था. डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि तीन अपराधी अब भी फरार हैं, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
यह भी पढ़ेंःLoot in Dhanbad: दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट
लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि लूटकांड की घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने छापेमारी कर लूटकांड का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार महेंद्र कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता चला है कि लूटकांड में चार से पांच अपराधी शामिल थे. अभी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और शेष अपराधियों की तलाश जारी है. शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
बता दें कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली मंदिर के पास 31 मई की रात्रि में संजय वर्मा की बाइक अपराधियों ने लूट ली थी. अपराधियों ने संजय वर्मा के साथ मारपीट की. संजय ड्यूटी से घर लौट रहा था. इस दौरान अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.