धनबाद: झारखंड सरकार की ओर से रात 8 बजे के बाद सभी प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे तक बंद कराने के निर्देश को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सख्त है. गुरुवार को रात 8 बजे डीसी उमाशंकर सिंह पूरी टीम के साथ शहर की कई जगहों पर पहुंचे और जांच की.
कोरोना कर्फ्यू का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- सरकार की गाइडलाइंस का करें पालन, 8 बजे के बाद बंद रखें प्रतिष्ठान - धनबाद में कोरोना
शहर के बैंक मोड़, कोयला नगर, हीरापुर, कंबाइंड बिल्डिंग सहित कई जगह पहुंचे, जहां दुकानें खुली पाई गईं. इन दुकानों को प्रशासन की ओर से तत्काल बन्द कराया गया. डीसी ने कहा कि धनबाद की जनता सरकार के निर्देश का पालन कर रही है. जांच, को दौरान अधिकतर दुकानें बंद पाई गईं.
शहर के बैंक मोड़, कोयला नगर, हीरापुर, कंबाइंड बिल्डिंग सहित कई जगह पहुंचे, जहां दुकानें खुली पाई गईं. इन दुकानों को प्रशासन की ओर से तत्काल बन्द कराया गया. डीसी ने कहा कि धनबाद की जनता सरकार के निर्देश का पालन कर रही है. जांच के दौरान अधिकतर दुकानें बंद पाई गईं.
गाइडलाइन फॉलो करने की लोगों से अपील
कुछ प्रतिष्ठान खुले हुए थे, जिन्हें बंद कराया गया. धनबाद में लोग मास्क भी अधिक उपयोग कर रहे है, जिससे संक्रमण का डर कम हुआ है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिये कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें