धनबाद: केंद्र सरकार के केंद्रीय कोयला मंत्रालय के खिलाफ सीटू मजदूर यूनियन ने 19 जनवरी से 26 जनवरी तक देशव्यापी स्तर पर घोषित आंदोलन के दौरान प्रदर्शन किया. बीसीसीएल एरिया वन और ब्लॉक दो महाप्रबंधक कार्यालय के पास बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
स्थानीय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया
कोयला मंत्रालय पर मजदूर विरोधी नीतियों को लाने और कोल इंडिया, रेल सहित अन्य उद्योगों को निजीकरण की ओर ले जाने का आरोप लगाया. मैन पावर की कटौती, निजी मजदूरों के वेतन भुगतान में अनियमितता सहित कई मांगों के समर्थन में स्थानीय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें-पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम