झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - धनबाद में शव बरामद

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र की एक गुफा में युवक का शव बरामद किया है. युवक रविवार से ही लापता था. इसे लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

dead-body-of-young-man-found-in-dhanbad
जांच करती पुलिस

By

Published : Mar 31, 2021, 1:34 PM IST

धनबाद:निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन बेड़िया, आमडंगाल के निवासी अदला सिंह का शव उसके घर के पास एक गुफा में पाया गया है. अदला सिंह रविवार से ही अपने घर से गायब था. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. जिसे लेकर परिजनों ने सोमवार को निरसा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुफा से मिला शव

दरअसल, बुधवार को ग्रामीण जब गुफा के रास्ते से गुजरे रहे थे तो उस गुफा से दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने पास जा कर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था और गुफा के पास चप्पल भी पाया गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निरसा पुलिस को दी. घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित निरसा पुलिस पहुंची, पुलिस ने गुफा में लगभग 15 फीट अंदर प्रवेश किया तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ है. इसके साथ ही मृतक की माला और चप्पल बाहर पड़े हुए हैं. परिजनों ने चप्पल और माला से मृतक की पहचान की. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details