धनबाद: ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप में जलमीनार में एक व्यक्ति का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया. शव की पहचान 47 साल के बाल मुकुंद उर्फ लाल बहादुर के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में अवैध संबंध का एंगल सामने आ रहा है.
बताया जाता है कि लाल बहादुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. निचितपुर में वह अपने एक संबंधी के यहां रहता था. वह ईंट भट्ठा में काम किया करता था. मृतक की संबंधी एक महिला ने शव की पहचान की. सूचना पाकर मौके पर ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनबाद: जल मीनार से लटके शव मामले में जांच शुरू, अवैध संबंध का एंगल आया सामने
निचितपुर टाउनशिप में एक व्यक्ति का शव जल मीनार से झूलता हुआ मिला है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसमें अवैध संबंध का एंगल सामने आ रहा है.
जल मीनार से लटका मिला शव
ये भी पढ़े-मेडिकल छात्रा हत्या मामले का जल्द होगा खुलासा, समीक्षा बैठक में बोले DGP
पुलिस कर रही है जांच
घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. लोगों का कहना है कि मृतक का किसी महिला से अवैध संबंध था. अवैध संबंध ही हत्या का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.
Last Updated : Jan 16, 2021, 7:47 PM IST