झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: BDO समेत अन्य अधिकारियों 24 घंटे के अंदर आवासीय पता जमा कराने का निर्देश - धनबाद में अधिकारियों को पता जमा करने का निर्देश

धनबाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपना आवासीय पता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में निवास स्थान करना आवश्यक है.

DC gave instructions to officials
उपायुक्त उमा शंकर सिंह

By

Published : Oct 3, 2020, 12:26 PM IST

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपना आवासीय पता 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में निवास स्थान करना आवश्यक है, जिससे विधि व्यवस्था और अपने विभागीय कार्यों का संपादन प्रभावी रूप से हो सके.

ये भी पढे़ं:धनबाद: रात के अंधेरे में चल रहा था PDS के चावल का कालाबाजारी, ट्रक सहित भारी मात्रा में अनाज जब्त

इसके साथ ही आम जनों को भी अपने कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं उठानी पड़े. इसलिए सभी बीडीओ, सीओ एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने प्रखंड मुख्यालय में निवास स्थान का पता देने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details