झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्लोन एटीएम के जरिए लोगों को चुना लगाने वाला अपराधी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य साथियों की पुलिस को तलाश - DSP Sumit Lakra

धनबाद में पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी लोगों के एटीएम का क्लोन तैयार कर पैसे की निकासी करता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को 8 क्लोन एटीएम भी बरामद हुए.

Cyber criminal arrested in Dhanbad
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2020, 7:38 PM IST

धनबाद: जिले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम संजय चौहान है जो सिजुआ का रहने वाला है. अपराधी क्लोन एटीएम के जरिए लोगों को चूना लगाता था. पुलिस ने स्कीमर डिवाइस के साथ 8 क्लोन एटीएम भी अपराधी के पास से बरामद किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आजीवन कारावास की सजा काट रहे 4 कैदियों को मिली आजादी, रिहा होते ही कहा- करेंगे नई शुरुआत

गुप्त सूचना पर साइबर पुलिस की कार्रवाई

डीएसपी सुमित लकड़ा ने बताया कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ के समीप एक साइबर अपराधी के होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस अपराधी को धर दबोचा. अपराधी अपने अन्य साथियों के आने का इंतजार कर रहा था. संभवत संजय अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ था.

स्कीमर डिवाइस को बदलकर अपना डिवाइस करता था इंस्टॉल

डीएसपी ने बताया कि 36 वर्षीय संजय चौहान एटीएम का क्लोन तैयार करने में माहिर है. वह स्कीमर डिवाइस के जरिए ही एटीएम का क्लोन तैयार करता था. एटीएम मशीन में लगे स्कीमर डिवाइस को बदलकर यह अपना डिवाइस इंस्टॉल कर देता था. जिसके बाद एटीएम मशीन में ग्राहकों के डाली गई एटीएम की जानकारी स्कीमर में उपलब्ध हो जाती थी.

पुलिस का दावा जल्द ही एक बड़े साइबर गिरोह का होगा पर्दाफाश

जानकारी के आधार पर ही वह एटीएम का क्लोन तैयार करता था और फिर इसी एटीएम क्लोन के जरिए वह किसी भी एटीएम से बड़े आराम से पैसे की निकासी कर लेता था. पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश हो सकेगा.

इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले बैंक

पुलिस और बैंक मिलकर लोगों को अपने अकाउंट और एटीएम से संबंधित जानकारी दूसरों को शेयर नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन जब बिना किसी जानकारी के ही अपराधी यदि एटीएम का क्लोन तैयार कर पैसे की निकासी कर लेता है तो आखिर बैंक और पुलिस इसका निदान कैसे निकाल पाएगी. आए दिन कहीं ना कहीं लोग इसका शिकार हो रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गवा दे रहे हैं. बैंक को चाहिए कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details