झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीच बाजार अपराधी ने बमबाजी कर लहराया पिस्टल, पुलिस ने दबोचा - धनबाद में अपराध की खबरें

निरसा के कुमारधुबी बाजार में नशे में धुत एक अपराधी ने दिनदहाड़े एक दुकान में बम फेंककर दहशत फैला दी. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Criminal bombing in Dhanbad, crime news of dhanbad, criminal arrested in dhanbad, धनबाद में अपराधी ने की बमबारी, धनबाद में अपराध की खबरें, धनबाद में अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Oct 9, 2020, 8:21 PM IST

धनबाद: निरसा के कुमारधुबी बाजार में नशे में धुत एक अपराधी ने दिनदहाड़े बीच बाजार में एक दुकान में बम फेंककर दहशत फैला दी. अपराधी ने कट्टा भी लहराया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और उसे खदेड़कर पकड़ा गया. पुलिस ने कट्टा और बम अपराधी के पास से बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

दुकानदार जख्मी

गिरफ्तार अपराधी का नाम डुग्गू साव बताया जा रहा है. जिस पर पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. घटना की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी मिठाई दुकानदार ने बताया कि डुग्गू साव ने बिना किसी विवाद के दुकान के पास बमबाजी की है. बमबाजी में दुकानदार जख्मी भी हो गया.

ये भी पढ़ें-दो सिलिंडर बम बरामद, जमीन के अंदर नक्सलियों ने कर रखा था प्लांट

पुलिस कर रही जांच
इधर, मौके पर पहुंची कुमारधुबी पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details