धनबादःकोयलांचल में बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने भी पटाखों की बिक्री का आदेश अब तक नहीं दिया है. बावजूद धनबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में खासकर हीरापुर सिटी स्टाइल, हटिया समेत कई अन्य जगहों पर पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है.
बेरोकटोक पटाखों की बिक्री
पटाखों के बिक्री के कारण अगर झरिया पटाखा कांड की पुनरावृत्ति अगर होती है तो इसके लिए जवाबदेह कौन होगा. बात ड्यूटी में तैनात टाइगर मोबाइल और पेट्रिलिंग पुलिस की करें कहीं भी कोई टाइगर जवान नजर नहीं आ रहे. जबकि पेट्रिलिंग पार्टियां भी इन्हें बेरोकटोक पटाखे की बिक्री करने से नही रोक पा रही है. हालांकि एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि किसी को भी पटाखा बेचने की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से अब तक नहीं दी गई है. बाजारों में भी भीड़-भाड़ नहीं लगाने का आग्रह किया गया है. जो दुकानदार हैं, उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है और शहरों में अचानक से आज भीड़ उमड़ पड़ी है. ज्यादातर लोग मास्क का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की नाक के नीचे एसडीएम आवास से कुछ ही दूरी पर कई पटाखे दुकान भी खुले हैं.
इस संबंध में जब वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी ट्रैफिक कंट्रोल करने की है. इस बारे में वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी जाएगी. वहीं इस संबंध में धनबाद एसडीएम को भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.