झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाबंदी के बावजूद धनबाद में धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे, पुलिस प्रशासन की चूप्पी

धनबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने इस दिवाली पटाखे बिक्री पर जिले में रोक लगा दी है. कभी धनबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर वन था अभी कुछ कमी प्रदूषण में जरूर आई है. इसी को देखते हुए एनजीटी ने यह रोक लगाई है, बावजूद इसके जिले के विभिन्न इलाकों में पटाखे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है.

धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे
धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे

By

Published : Nov 12, 2020, 5:41 PM IST

धनबादःकोयलांचल में बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने भी पटाखों की बिक्री का आदेश अब तक नहीं दिया है. बावजूद धनबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में खासकर हीरापुर सिटी स्टाइल, हटिया समेत कई अन्य जगहों पर पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

बेरोकटोक पटाखों की बिक्री

पटाखों के बिक्री के कारण अगर झरिया पटाखा कांड की पुनरावृत्ति अगर होती है तो इसके लिए जवाबदेह कौन होगा. बात ड्यूटी में तैनात टाइगर मोबाइल और पेट्रिलिंग पुलिस की करें कहीं भी कोई टाइगर जवान नजर नहीं आ रहे. जबकि पेट्रिलिंग पार्टियां भी इन्हें बेरोकटोक पटाखे की बिक्री करने से नही रोक पा रही है. हालांकि एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि किसी को भी पटाखा बेचने की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से अब तक नहीं दी गई है. बाजारों में भी भीड़-भाड़ नहीं लगाने का आग्रह किया गया है. जो दुकानदार हैं, उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है और शहरों में अचानक से आज भीड़ उमड़ पड़ी है. ज्यादातर लोग मास्क का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की नाक के नीचे एसडीएम आवास से कुछ ही दूरी पर कई पटाखे दुकान भी खुले हैं.

इस संबंध में जब वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी ट्रैफिक कंट्रोल करने की है. इस बारे में वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी जाएगी. वहीं इस संबंध में धनबाद एसडीएम को भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details