झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में विकास कार्यों में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा, सड़क निर्माण में बालू की जगह हो रहा क्रेशर डस्ट का इस्तेमाल

धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड इलाके में सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. जिसमें भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. सड़क निर्माण में बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. लेकिन ठेकेदार का कहना है कि इस प्रकार के कार्य में बहुत जगह चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. जिस कारण कार्य में परेशानी उठानी पड़ती है.

ETV Bharat
सड़क निर्माण

By

Published : Oct 26, 2021, 7:44 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों में होने वाले विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की गंगा बहती है. ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो. गोविंदपुर प्रखंड इलाके में जिला परिषद की ओर से बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. सड़ निर्माण कार्य में बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में नेशनल हाइवे के 4 प्रोजेक्ट हैं लंबित, 460 किलोमीटर होना है सड़क निर्माण

गोविंदपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 बड़ा नवाटांड पंचायत में चेतूडीह बस्ती के ईदगाह के पास देश की आजादी के बाद पहली बार पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. सड़क निर्माण कार्य में बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी ठेकेदार पर कोई असर नहीं है. सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को कोई देखने वाला भी नहीं है.

देखे पूरी खबर

सड़क निर्माण में लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बताया कि आजादी से लेकर आज तक हम लोग पक्की सड़क से वंचित थे. कच्ची सड़क में बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से बहुत खुशी हुई. लेकिन जिस प्रकार का सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा.

इसे भी पढ़ें:कहां है विकास! जामा प्रखंड के दर्जनों गांव में नहीं है पक्की सड़क, बरसात आते ही बढ़ जाती हैं समस्याएं

ठेकेदार ने ईटीवी भारत से की खबर नहीं प्रकाशित करने की अपील


ईटीवी भारत की टीम ने जब इस पूरे मामले को लेकर ठेकेदार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य में बहुत जगह चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. जिस कारण कार्य में परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में बिना कमीशन के कोई कार्य नहीं मिलता और सभी जगह कमीशन देने के बाद धरातल पर सही ढंग से काम कराया भी नहीं जा सकता. उन्होंने ईटीवी भारत से भी इस खबर को नहीं चलाने की अपील की.



लापरवाह ठेकेदारों को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट

ईटीवी भारत हमेशा ही जन सरोकार से जुड़ी खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित करते रही है. खराब सड़क निर्माण कार्य से भविष्य में ग्रामीणों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले में कार्यपालक अभियंता से भी बात की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सड़क निर्माण कार्य में स्टोन डस्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसा किया जा रहा है तो यह बिल्कुल गलत है और इस कार्य का पेमेंट रोका जाएगा. भविष्य में ऐसे कॉन्टैक्टरों को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details