धनबाद: कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों में होने वाले विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की गंगा बहती है. ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो. गोविंदपुर प्रखंड इलाके में जिला परिषद की ओर से बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. सड़ निर्माण कार्य में बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में नेशनल हाइवे के 4 प्रोजेक्ट हैं लंबित, 460 किलोमीटर होना है सड़क निर्माण
गोविंदपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 बड़ा नवाटांड पंचायत में चेतूडीह बस्ती के ईदगाह के पास देश की आजादी के बाद पहली बार पक्की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. सड़क निर्माण कार्य में बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी ठेकेदार पर कोई असर नहीं है. सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को कोई देखने वाला भी नहीं है.
सड़क निर्माण में लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बताया कि आजादी से लेकर आज तक हम लोग पक्की सड़क से वंचित थे. कच्ची सड़क में बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से बहुत खुशी हुई. लेकिन जिस प्रकार का सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा.