झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: 8 स्थानों पर की जाएगी RAT किट से तीन हजार लोगों की जांच - झारखंड में कोरोना के नए मामले

धनबाद में डीसी के निर्देश पर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार 24 अगस्त को आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 3000 लोगों की जांच की जाएगी.

 Corona test with RAT kit
कोरोना की जांच

By

Published : Aug 23, 2020, 7:58 PM IST

धनबादः उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार 24 अगस्त को आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 3000 लोगों की जांच की जाएगी.

वार्ड 29 और 30 के लिए पथराकुल्ही सामुदायिक भवन, जोड़ा तालाब के पास, मनाइटांड़, वार्ड 22, 23 और 24 के लिए आश्रय गृह, स्टील गेट सरायढेला, वार्ड 32 और 33 के लिए सामुदायिक भवन, नई दिल्ली रोड, धनसार, वार्ड 15, 16 और 17 के लिए एमपीआई हॉल, बुधनी हटिया, भूली में जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः TMH में भर्ती कोरोना संक्रमितों की हालत में तेजी से सुधार, रिकवरी रेट 72.49 प्रतिशत

वार्ड 43 ऊपर कुल्ही, वार्ड 45 चौथाई कुल्ही, वार्ड 43 शमशेर नगर और शाहनगर के लिए मिनी आईटीआई झरिया, वार्ड 39 के भौंरा, गांधीनगर, परसियाबाद और वार्ड 50 के 36 नंबर कॉलोनी की जांच जीएम ओल्ड बंग्ला भौंरा में और वार्ड 52 के न्यू मोती नगर, वार्ड 49 के टीना धौड़ा, वार्ड 52 के आजाद नगर और सुदामडीह के लिए सीएचसी चासनाला में आरएटी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details