झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का असर, 4 दिन बाद कोरोना मरीज को अस्पताल में कराया गया भर्ती

धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के गोड तोपा पंचायत में 4 दिनों से एक कोरोना मरीज अपने घर पर ही थी. मरीज को अस्पताल की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. अब इस मामले में धनबाद उपायुक्त ने संज्ञान लिया है.

Corona patient admitted to hospital after 4 days in dhanbad
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 6, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 3:18 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. गोविंदपुर प्रखंड के गोड तोपा पंचायत में 4 दिनों से एक कोरोना मरीज अपने घर पर ही थी. मरीज को अस्पताल की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही थी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद धनबाद उपायुक्त ने इस मामले में संज्ञान लिया है. उस मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश स्वास्थ विभाग को दिया, जिसके बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखिए पूरी खबर

हालांकि, कोरोना मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, लेकिन जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीज को लेकर लापरवाही कर रहा है और लगातार तीन-चार दिनों तक मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में जिले में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इस पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने बीजेपी सरपंच की गोली मारकर हत्या की

बता दें कि गोविंदपुर प्रखंड में लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही गोविंदपुर के एक गांव में कोरोना मरीज को 3 दिनों तक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था. इसको लेकर ईटीवी भारत ने खबर चलाई थी, जिसके बाद मरीज को रातों-रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details