बाघमारा, धनबाद: रथटाड़ में कांग्रेस पार्टी ने मिलन समाहरोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जलेश्वर महतो उपस्थित हुए. जलेश्वर महतो का स्वागत शैली मजदूरों ने आतिशबाजी के साथ किया. इस दौरान शैली मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शैली मजदूरों ने विधायक ढुल्लू महतो का साथ छोड़ते हुए पूर्व विधायक जलेश्वर महतो का दामन थाम लिया.
इस दौरान पूर्व विधायक ने सभी का स्वागत माला पहनाकर कर किया. मजदूरों ने जलेश्वर महतो को बताया कि ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह पेच में पहले शैली आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यरत थी. अब उसी स्थान पर डेको कंपनी आ गई है, लेकिन उस कंपनी में काम उन लोगों को नहीं दिया जा रहा. विधायक ढुल्लू महतो ने चुनाव पूर्व भरोसा दिया था कि सभी शैली के मजदूरों को डेको में काम मिलेगा, लेकिन वह अपने वादे से मुकर गए हैं.
वहीं, जलेश्वर महतो ने कहा कि बाघमारा में रामराज नहीं रावणराज हो गया है. कोयला के हर क्षेत्र में विधायक ने वर्चस्व कायम कर हर वर्ग के लोगों का शोषण कर रहे हैं. यहां के लोगों का सबसे बड़ा रोजगार कोयला है, लेकिन विधायक कोयला को अपनी जागीर समझ कर बैठे हैं. वहीं, आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को हाई पावर कमिटी का वेतन नहीं मिलता. काम आउटसोर्सिंग में मजदूर करते हैं, लेकिन वेतन विधायक अपने आवास चिटाही से करते हैं.
ये भी पढे़ं:लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
पूर्व विधायक ने कहा कि सभी लोगों का साथ सहयोग मिलेगा तो यह विधायक का साम्रज्य खत्म कर देंगे. चुनाव में अगर थोड़ा और साथ जनता देती तो कागज से काम करवा लेते, लेकिन चुनाव हार जीत से कुछ फर्क नही पड़ता. जनता उन्हें अपना आशीर्वाद हारने के बाद लगातार दे रही है. विधायक का साथ सभी छोड़ उनसे जुड़ते जा रहे हैं.