झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता ने लगाया विधायक ढुल्लू महतो पर आरोप, कहा- साजिश के तहत फंसा रहे विधायक - कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप

कांग्रेस नेता शेख गुड्डू ने कहा कि बाघमारा आज भी माफिया के चंगुल में है, उसके इशारे पर बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि ढुल्लू महतो आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करने पर लॉकडाउन के बाद पूरे बीसीसीएल का चक्का जाम करने की बात कही.

transporting, ट्रांसपोर्टिंग
जानकारी देते कांंग्रेस नेता

By

Published : May 9, 2020, 8:59 PM IST

बाघमारा, धनबाद: जिले के खरखरी निवासी कांग्रेस नेता शेख गुड्डू ने बीते दिनों साउथ गोविंदपुर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में रंगदारी की बात बताकर प्रबंधन द्वारा मामला दर्ज कराए जाने को साजिश बताया है. इसे उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और उनके गुर्गों की है साजिश बताया है. खुद वाहनों को क्षतिग्रस्त कर निर्दोष बेरोजगारों पर मामला दर्ज करवाया गया है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस नेता शेख गुड्डू ने कहा कि बाघमारा आज भी माफिया के चंगुल में है, उसके इशारे पर बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि ढुल्लू महतो आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है. जिसे प्रशासन ढूंढ़ रही है. जबकि दूसरी तरफ पर्दे के पीछे से उसकी हुकूमत आज भी बीसीसीएल प्रबंधन मानने के लिये मजबूर है. इस मामले पर उन्होंने जिला प्रशासन और झारखंड सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि उक्त मामले में वेसे लोगो का नाम घसीटा गया है जो निर्दोष है.उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करने पर लॉकडाउन के बाद पूरे बीसीसीएल का चक्का जाम करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details